Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस की सत्ता तक पहुंचने की चाल, JDS को दिया समर्थन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस की सत्ता तक पहुंचने की चाल, JDS को दिया समर्थन
, मंगलवार, 15 मई 2018 (14:47 IST)
कर्नाटक में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में तो उभर रही है, लेकिन सत्ता से आंकड़े से थोड़ी दूर। ऐसी में कुर्सी तक पहुंचने का गणित गड़बड़ाया हुआ है। इसी बीच, कांग्रेस ने सत्ता के गलियारों में बने रहने के लिए नया दांव चल दिया है। 
 
कांग्रेस ने तीसरे नंबर की पार्टी जेडीएस एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री के तौर पर समर्थन दे दिया है। सिद्धारमैया मंगलवार 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि वे अपना इस्तीफा देने के साथ ही जदएस को समर्थन का पत्र भी सौंप सकते हैं।

दूसरी ओर जेडीएस ने कांग्रेस का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। जेडीएस का दावा है कि पार्टी का मुख्‍यमंत्री 18 मई को शपथ ले सकता है। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरक्षा में बड़ी चूक, खेत में उतारना पड़ा यूपी के सीएम योगी का हेलीकॉप्टर