भोपाल। मंदसौर में किसान आंदोलन और हिंसा के बीच कांग्रेस की महिला विधायक शकुंतला खटीक का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें शिवपुरी जिले के करैरा से कांग्रेस की विधायक शकुंतला खटीक यह कहती दिखाई दे रही है कि थाने में आग लगा दो।
दरअसल शिवपुरी में कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक की पुलिस अधिकारियों से झड़प हो गई। इसके बाद किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी विधायक ने सीएम शिवराज सिंह का पुतला जलाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने दमकल की मदद से रोक दिया था। इस दौरान वे पूरी तरह भीग गई।
गुस्से में विधायक ने आईपीएस अनुराग सुजानिया और टीआई के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया। इतना ही नहीं वे तहसील के बाहर ही धरने पर भी बैठ गई और आईपीएस द्वारा माफी मांगने के बाद ही धरना समाप्त किया।