Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संदेशखाली के पुलिस शिविर पर बदमाशों के हमले में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल

टीएमसी के 3 नेता गिरफ्तार

हमें फॉलो करें संदेशखाली के पुलिस शिविर पर बदमाशों के हमले में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (18:34 IST)
Serious attack on police constable in Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) इलाके में मंगलवार तड़के एक पुलिस शिविर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला किए जाने से एक कांस्टेबल (Constable) गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने कोलकाता में यह जानकारी दी। इस सिलसिले में पुलिस ने टीएमसी (TMC) के 3 कथित नेताओं को गिरफ्तार किया है।

 
अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिस कांस्टेबल की पहचान संदीप साहा के रूप में हुई है जिसका शहर के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत बहुत गंभीर है।
 
टीएमसी के 3 नेता गिरफ्तार : पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहा के सिर में गंभीर चोटें हैं और उसकी हालत इस समय बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नेता के रूप में जाने जा रहे 3 व्यक्तियों को सितालिया पुलिस शिविर में साहा पर हमले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया है। शिविर में मौजूद 2 अन्य पुलिसकर्मियों को भी पीटा गया लेकिन उनकी चोटें गंभीर नहीं थीं।

 
साहा का तीनों के साथ झगड़ा हुआ था : उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि साहा का कुछ हफ्ते पहले इन तीनों के साथ झगड़ा हुआ था। अधिकारी ने कहा कि यह हमले का कारण हो सकता है। हम गिरफ्तार तीनों से बात कर रहे हैं। शिविर में 2 अन्य पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर थे। हम उनसे भी बात कर रहे हैं।
 
पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के एक दल पर ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने के बाद से संदेशखाली सुर्खियों में है। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए थे।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट ने दी अब्बास को पिता मुख्तार की फातिहा में शामिल होने की सशर्त अनुमति