Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुझे जेल में डालने के लिए अधिकारियों को दिया गया ठेका, महाराष्ट्र के डिप्टी CM फडणवीस ने MVA पर लगाए आरोप

हमें फॉलो करें मुझे जेल में डालने के लिए अधिकारियों को दिया गया ठेका, महाराष्ट्र के डिप्टी CM फडणवीस ने MVA पर लगाए आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नागपुर , शनिवार, 10 अगस्त 2024 (17:20 IST)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पिछली महाविकास आघाडी (MVA) सरकार के दौरान उन्हें और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूसरे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने व जेल में डालने के लिए कुछ अधिकारियों को 'ठेका' दिया गया था।
 
उन्होंने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार उन्हें और भाजपा के दूसरे नेताओं को जेल में डालने में विफल रही थी क्योंकि कई अच्छे अधिकारियों ने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने से इनकार कर दिया था।
फडणवीस मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। सिंह ने आरोप लगाया था कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उनपर भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का दबाव डाला था।
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने (सिंह) कहा है कि मुझे और भाजपा के दूसरे नेताओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी, यह बात पूरी तरह सच है। उन्होंने सिर्फ एक घटना की बात की, मुझे चार बार झूठे मामलों में गिरफ्तार करने की साजिश रची गई।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एमवीए सरकार के दौरान, मुझे, गिरीश महाजन, प्रवीण दारेकर और कई अन्य नेताओं को जेल में डालने के लिए कुछ अधिकारियों को सुपारी दी गई थी। लेकिन, वे ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि उस समय कई अच्छे अधिकारी थे, जिन्होंने ऐसे झूठे मामले दर्ज करने से इनकार कर दिया। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोएडा में लड़के-लड़कियों की रेव पार्टी, Whatsapp से निमंत्रण, फ्लैट में पुलिस ने मारा छापा, 40 हिरासत में