Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश, बुलंदशहर में पुलिस पर पथराव

हमें फॉलो करें Mahant Yeti Narasimhanand

हिमा अग्रवाल

बुलंदशहर , शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (00:44 IST)
गाजियाबाद जिले के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर साहब पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश है। बुलंदशहर जिले में शुक्रवार शाम नमाज के बाद नमाजियों ने महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नमाजियों को विरोध करने से रोकने ने लिए पुलिस ने बातचीत की, लेकिन वह नहीं माने। जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया तो स्थानीय मुस्लिम समाज भड़क गया और उसने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पीएसी की एक बटालियन मौके पर भेजी गई, वही बुलंदशहर एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर गश्त कर रहे हैं। फिलहाल पथराव और उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
webdunia
यति नरसिंहानंद अक्सर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में रहते हैं। हाल में 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिन्दी भवन में एक सम्बोधन देते हुए उन्‍होंने हिन्दुओं से अपील की थी कि दशहरा आने वाला है, वह मेघनाद और रावण का पुतला न जलाएं।

उन्होंने कहा कि 'हम हर साल मेघनाद को जलाते हैं, इस धरती पर उसके जैसा चरित्रवान व्यक्ति पैदा नहीं हुआ, कुंभकरण जैसा वैज्ञानिक योद्धा पैदा नहीं हुआ, रावण ने एक छोटा सा अपराध किया इसके लिए सालों से रावण को जलाते हैं। यति ने इसके बाद मोहम्मद पर बेहद आपत्तिजनक बातें कर दीं।
webdunia

उन्होंने कहा कि आज ऐसे-ऐसे अपराधी पैदा हो गए हैं जिनका रावण के सामने कोई अस्तित्व नहीं है। इसलिए मोहम्मद पैगंबर जैसे लोगों का पुतला जलाना चाहिए। कोई रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं? सब रिकॉर्ड करना और वायरल कर देना। 29 सितंबर का यह वीडियो अब वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया, पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में यति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज के लोग नाराज हैं। जिसके चलते बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

हिरासत में लिए गए नमाजियों को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे गए। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने सभी लोगों को समझाकर वापस भेज दिया, लेकिन कुछ देर बाद नाराज नमाजी मस्जिद के पास इकट्ठा हो गए। पुलिस ने गश्त के दौरान घर जाने के लिए कहा, जिस पर वह क्रोधित हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।
webdunia

घटना की जानकारी मिलते ही जिले के डीएम चंद्रप्रकाश और एसएसपी तमाम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बुलंदशहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पीएससी तैनात कर दी गई है। वहीं एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, पथराव करने के मामले में पुलिस की तरफ से दो मुकदमे कायम हुए हैं और 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जो लोग भ्रामक प्रचार करके माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल क्षेत्र में शांति है, अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया है, साथ ही सेक्टर और जोन में बांटकर पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युद्ध और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था : नरेंद्र मोदी