Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP : नवरात्रि में ऑर्डर की वेज बिरयानी, निकली नॉनवेज, रेस्‍तरां किया सील

Advertiesment
हमें फॉलो करें In UP on ordering veg biryani during Navratri non veg was sent

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नोएडा (उप्र) , सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (19:31 IST)
Noida UP News : नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसने 4 अप्रैल को ‘वेज (शाकाहारी) बिरयानी’ का ऑनलाइन ऑर्डर किया था लेकिन उसे ‘नॉनवेज (मांसाहारी) बिरयानी’ दे दी गई। युवती का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर उसने रेस्तरां से ‘वेज बिरयानी’ ऑर्डर की थी लेकिन उसे ‘चिकन बिरयानी’ का पैकेट पकड़ा दिया गया। युवती ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी रेस्तरां पहुंची। टीम ने रेस्तरां से नमूना लिया और जांच पूरी होने तक उसे सील कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। युवती छाया शर्मा का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध ‘फूड डिलीवरी ऐप- स्विगी’ से उसने लखनऊ कवाब परांठा रेस्तरां से ‘वेज बिरयानी’ ऑर्डर की थी लेकिन उसे ‘चिकन बिरयानी’ का पैकेट पकड़ा दिया गया।
युवती ने कहा कि उसने जैसे ही बिरयानी खाई तो उसे शक हुआ तथा उसने जब पड़ताल की तो उसे पता चला कि उसके यहां भेजे गयी ‘बिरियानी’ ‘वेज’ नहीं है बल्कि वह ‘चिकन बिरयानी’ है। छाया ने कहा कि वह शुद्ध शाकाहारी है और उसने गलती से एक-दो कौर खा लिया, ऐसे में उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
 
युवती ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस संबंधित रेस्तरां के कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
 
रेस्तरां के मालिक राहुल ने बताया कि वह फिलहाल देहरादून में हैं। राहुल ने कहा कि उनके यहां ‘वेज बिरयानी’ नहीं बनती, उनके यहां ‘चिकन बिरयानी’ और ‘नॉनवेज बिरयानी’ ही बनती हैं। राहुल ने कहा, हम अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं कि गलती कैसे हुई।
वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी रेस्तरां पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर ओमपाल सिंह ने रेस्तरां से नमूना लिया और जांच पूरी होने तक उसे (रेस्तरां को) सील कर दिया। इस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा) (File Photo)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार और बाइक्स की कीमतों में डिस्काउंट, तो हुई रिकॉर्ड बिक्री, जानिए क्या रहा मार्च का आंकड़ा