Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP में भरी कार को क्रेन ने उठाया, ड्राइवर चिल्‍लाता रहा, वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP में भरी कार को क्रेन ने उठाया, ड्राइवर चिल्‍लाता रहा, वीडियो हुआ वायरल
, रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (13:08 IST)
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां शनिवार को हजरतगंज इलाके में नगर निगम की टीम ने क्रेन से एक कार को उसमें बैठे लोगों समेत उठा लिया।कार में बैठा ड्राइवर लगातार क्रेन रोकने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन क्रेन रुकने का नाम नहीं ले रही थी।

खबरों के अनुसार, यहां हजरतगंज इलाके में गाड़ी में बैठे शख्स के साथ ही क्रेन ने कार को उठा लिया। इस दौरान वह हंगामा करता रहा, चिल्लाता रहा, लेकिन क्रेन चालक गाड़ी लेकर चलता रहा। इसके बाद क्रेन कसमंडा चौकी स्थित प्वाइंट पर पंहुची, जहां गाड़ी मालिक और क्रेन संचालक के बीच देर तक विवाद चला। इस घटना का वीडियो भी सोशल साइट पर वायरल हुआ है।

क्रेन संचालक ने कहा कि कार उठाते समय वीडियो बनाया गया था। कार सड़क के बीच में खड़ी थी, उसमें ड्राइवर भी नहीं था। कार उठाने से पहले माइक पर घोषणा की गई। इसके बाद कार उठाई गई। मामला सामने आने के बाद लखनऊ नगर निगम ने आम लोगों की शिकायत पर क्रेन सर्विस तत्काल प्रभाव से रोक दी है।

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने अगले आदेशों तक क्रेन से गाड़ी उठाने पर रोक लगा दी है। इस पूरे मामले में अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह का कहना है कि इस तरह की शिकायत पहले भी आई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया के वो 5 ‘सीरियल किलर’, जो ‘शौक’ के लिए करते थे मर्डर