अमरावती। विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के परिसर में एक क्रेन के धराशायी होने से 11 लोगों की मौत हो गई।
डीसीपी सुरेश बाबू ने बताया कि हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के कैंपस में एक क्रेन के गिर जाने से शनिवार को 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। विशाखापटनम के डीएम विजय चंद ने कहा कि क्रेन हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 11 हो गई।