Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देखा है ऐसा क्रिकेट! खिलाड़ी धोती-कुर्ता में और कॉमेंट्री संस्कृत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket of ritualistic brahmins in Rajkot
, शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (21:23 IST)
गुजरात के राजकोट में एक अनूठे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें संस्कृत में कमेंट्री की जा रही है। खिलाड़ी धोती-कुर्ता में नजर आ रहे हैं और टीम का नाम पौराणिक ऋषियों के नाम पर रखे गए हैं। राज्य में पहली बार इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
 
गुजरात में पहली बार कर्मकांडी ब्राह्मणों के लिए एक अलग प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस अनूठे टूर्नामेंट में कॉमेंट्री संस्कृत में की जाती है। क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाला खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलता है न कि टी-शर्ट और ट्राउजर पहनकर। इसके अलावा क्रिकेट कमेंट्री भी गुजराती, अंग्रेजी या हिंदी के बजाय संस्कृत में की जाती है। जब कोई बल्लेबाज चौका या छक्का मारता है तो वैदिक मंत्रों का जाप किया जाता है। 
webdunia
इस टूर्नामेंट में अलग-अलग शहरों के कर्मकांडी ब्राह्मणों को शामिल करने की कोशिश की गई है। प्रतियोगिता में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो 4-4 मैच खेलेंगी। जीतने वाली टीम अगले दिन सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेलेगी। गुजरात के इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राजकोट के मोरबी रोड स्थित रतनपुर के पास रुद्रशक्ति मैदान में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 कर्मकांडी शास्त्रियों को टीम का कैप्टन बनाया गया है। इन 8 टीमों के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट को वेदनारायण कप नाम दिया गया है।
 
राजकोट में 2 दिन तक चलने वाले विशेष वेदनारायण टूर्नामेंट में टीम के नाम भी खास हैं। इन टीमों का नाम ऋषि-मुनियों के नाम पर रखा गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट में, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार और संस्कृत में कमेंट्री होती है। खिलाड़ी पारंपरिक भारतीय धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलते हैं, टी-शर्ट या टाउजर नहीं। 
 
webdunia
टूर्नामेंट की 8 टीमें और उनके कैप्टन
 
  • भारद्वाज इलेवन : शास्त्री विजय जोशी
  • विश्वामित्र इलेवन : शास्त्री हरीश भोगायता
  • अत्रि इलेवन : शास्त्री हिरेन जोशी
  • शांडिल्य इलेवन : शास्त्री गोपाल जानी
  • वशिष्ठ इलेवन : शास्त्री हिरेन त्रिवेदी
  • जमदग्निइलेवन : शास्त्री असित जानी
  • कश्यप इलेवन : शास्त्री जैसमीन जोशी
  • गौतम इलेवन :  शास्त्री जयेश पांड्या
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिणी स्पेन में मिला 23 हजार साल पुराना मानव जीनोम