मुंबई। एक सनसनीखेज घटनाक्रम के अंतर्गत सोमवार को दक्षिण मुंबई के एक होटल में दादरा और नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन देलकर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक शव देखने के बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। यह मामला मरीन ड्राइव के होटल सी ग्रीन का है। शुरुआती जांच के मुताबिक यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। सांसद देलकर का शव लटका हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गय है।
घटनास्थल से गुजराती में लिखा एक नोट भी बरामद हुआ है। उसमें क्या लिखा है कि फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मोहन देलकर पूर्व में दादरा नगर हवेली में कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे, लेकिन 2019 में पार्टी छोड़कर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।