Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गले में सांप डालकर नाच रहा था, मौत....

हमें फॉलो करें गले में सांप डालकर नाच रहा था, मौत....
सहारनपुर , मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (13:44 IST)
सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक घुड़चढ़ी कार्यक्रम के दौरान एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। दरअसल युवक को नाचना उस समय भारी पड़ गया, जब उसने एक सांप को अपने गले मे डाल लिया और सांप ने युवक को डस लिया। जिससे युवक की मौत हो गई।
 
अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार रात एक बजे थाना नानौता के ग्राम खुडाना मे सुधीर की घुड़चढ़ी शादी के कार्यक्रम मे उसके दोस्त और रिश्तेदार डीजे पर नाच रहे थे।
 
मौके पर मौजूद दुल्हे सुधीर के दोस्त संजीव (19) ने जैसे ही नाग को वहां देखा तो उसने तुरन्त ही नाग को गले में डालकर नाचना शुरू कर दिया। नाचते हुए एक बार यह नाग संजीव के गले से नीचे भी गिर गया, लेकिन संजीव ने उसे फिर से उठाकर अपने गले मे डाल लिया और नाचने लगा।
 
सिंह ने बताया कि संजीव के गले में नाग को देखकर आसपास नाचने वाले लोग डरकर पीछे हट गए और उसी समय नाग ने संजीव को कई जगह काट लिया। जिससे कुछ देर बाद ही संजीव की मौत हो गई। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पशु बिक्री विवादित अधिसूचना पर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका