लखनऊ। मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा है कि उनके परिवार के खिलाफ की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों से उनकी बेटी सदमे में है। वे इस तरह की टिप्पणियां करने वाले बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी।
विवाद के बाद सामने आईं स्वाति सिंह ने कहा कि इस पूरे विवाद के बाद उन पर और बेटियों पर अमर्यादित टिप्पणियों से वे बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की भद्दी टिप्पणियों से उनकी बेटियां बेहद डर गई हैं। उनके परिवार को भी खतरा है। दयाशंकर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें कुछ नहीं पता कि वो कहां हैं। हम भी टीवी में ही देख रहे हैं।
दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने मायावती से पूछा है कि उनके पति ने गलती की है तो कानून उन्हें सजा देगा लेकिन जो उनके परिवार और उनकी बेटियों को लेकर जो भद्दी टिप्पणियां की जा रही हैं, उनका जवाब कौन देगा?
उन्होंने कहा कि मायावती खुद एक महिला हैं। उन्हें मेरे पति के शब्दों पर आपत्ति हुई तो आज जो नारे लगे कि दयाशंकर की बेटी को पेश करो क्या वो गलत नहीं था? मेरी बेटी इसके बाद से परेशान है और सदमे में है। वो दवाई लेकर सोई है। स्वाति ने कहा कि इतना ही है तो मायावती, सतीश मिश्रा और बाकी नेता बताएं कि मैं अपनी बेटी को कहां पेश करूं। क्या सलूक करना चाहते हैं? बता दें, हम तैयार हैं। हम काफी डरे हुए हैं और हमारी सुरक्षा को खतरा है।