Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चारधाम यात्रा में मौतों का सिलसिला जारी, बुधवार को गई 7 लोगों की जान

हमें फॉलो करें चारधाम यात्रा में मौतों का सिलसिला जारी, बुधवार को गई 7 लोगों की जान

एन. पांडेय

, गुरुवार, 26 मई 2022 (10:10 IST)
देहरादून। केदारनाथ में बुधवार को 4 तीर्थयात्रियों की हार्टअटैक से मौत हो गई। दूसरी तरफ अचानक तबीयत खराब होने के कारण केदारनाथ से 3 तीर्थयात्रियों को विवेकानंद हॉस्पिटल से एयर एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

 
केदारनाथ धाम में भक्तों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा। बुधवार को केदार में तबीयत खराब होने से 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि यमुनोत्री में 3 श्रद्धालुओं की जान गई है। बुधवार को केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा 38 हो गया है। चारधाम में अब तक कुल 76 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
केदारनाथ धाम में बुधवार को जिन 4 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है, उसमें ऋषि भदौरिया (65) निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश, शंभूदयाल यादव (66) कैंट गुना मध्यप्रदेश, कलाम नाथ भट्ट (60) निवासी उत्तरप्रदेश और चंगदेव जनार्दन शिंदे निवासी कोल्हापुर सिटी महाराष्ट्र का नाम शामिल है।
 
यमुनोत्री धाम में बुधवार को जिन 3 यात्रियों की मौत हुई, उनमें सिद्दे राजन (57) निवासी धर्मपुरी तमिलनाडु, दिलीप परसंपे निवासी महाराष्ट्र और पारसनाथ यादव निवासी महाराजगंज उत्तरप्रदेश शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकी ढेर