Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामकथा में 'मौत' का मातम, 'लापरवाही' के करंट से गई 14 लोगों की जान, पढ़िए इनसाइड स्‍टोरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रामकथा में 'मौत' का मातम, 'लापरवाही' के करंट से गई 14 लोगों की जान, पढ़िए इनसाइड स्‍टोरी
, सोमवार, 24 जून 2019 (08:52 IST)
जसोला। राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को एक बवंडर ने डेढ़ मिनट में तबाही मचा दी। जसोल गांव में रामकथा के दौरान पांडाल गिर गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 70 घायल हो गए। हादसे की जांच में आयोजकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। खबरों के मुताबिक, लोगों की मौत बवंडर के बाद फैले करंट से हुई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज घटनास्थल का दौरा करेंगे।
webdunia
हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक आयोजकों ने रामकथा के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी। पांडाल में जो बिजली के उपकरण लगाए गए थे, उनमें नंगे तारों से बिजली दी जा रही थी। जिस जनरेटर से बिजली दी जा रही थी, उसे ऑपरेट करने वाला भी कोई नहीं था। हादसे में बचे श्रद्धालुओं ने कहा कि अगर आयोजन स्थल पर एंबुलेंस होती तो कई जानें बचाई जा सकती थीं।
webdunia
खबरों के मुताबिक बवंडर को देखते हुए रामकथा कर रहे मुरलीधर महाराज ने श्रद्धालुओं को आगाह किया था कि वे पांडाल से बाहर चले जाएं। लोगों ने महाराज पर यह भी आरोप लगाया कि मुरलीधर महाराज खुद गाड़ी चलाकर घटनास्थल से फरार हो गए।
 
इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र में चमकी की आहट के बीच कमलनाथ ने दिए विशेष सतर्कता के निर्देश