Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिक्क्मि प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दीपावली स्नेह मिलन समारोह

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिक्क्मि प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दीपावली स्नेह मिलन समारोह
, शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (13:52 IST)
गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी गंगटोक कैंपस एवं बुधांग कैंपस में दीपावली स्नेह मिलन समारोह मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना एवं गिफ्ट वितरण कर धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।
 
इस अवसर पर युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. आर. भारद्वाज, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. जसंवत सोखी एवं रजिस्ट्रार प्रो. रमेश कुमार रावत ने यूनिवर्सिटी के सभी फेकल्टी एवं स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं दीं। 
webdunia
कार्यक्रम में सभी फेकल्टी एवं स्टॉफ सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में यूनिवर्सिटी में संचालित अलाइड हेल्थ साइंसेज के प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. शुब्रो बनर्जी, फिजियोथैरेपी के प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. कृतिका शर्मा, फार्मेसी प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. सूरज शर्मा, नर्सिंग प्रिंसिपल इंचार्ज हीशे लामू भूटिया, आर्ट एवं साइंस के वाइस प्रिंसिपल मुन्ना देवी गुडुंग, नर्सिंग प्रिंसिपल, दीपा क्षेत्री बुधांग कैंपस, आर्ट एंड साइंस की वाईस प्रिंसिपल शताब्दी भट्टाचार्य बुधांग कैंपस, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. आलोक कुमार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार आरती झा, एचआर मैनेजर ज्योति सेवा, अकाउंट्स ऑफिसर कुंजाग भूटिया, ट्रांसपोट इंचार्ज नीम दोरजी सहित युनिवर्सिटी के फेकल्टी एवं स्टॉफ सदस्य मौजूद थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

90 हजार की रिश्वत लेते हुए केके शर्मा गिरफ्तार, असम सरकार में ACS के घर से 49 लाख बरामद