Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virendra Sachdeva
नई दिल्ली , सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (15:20 IST)
Virendra Sachdeva News : भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा को खतरे की आशंका के आकलन के बाद ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आकलन के बाद 26 अप्रैल को सचदेवा की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया। ‘जेड’ श्रेणी में 20 से 22 कर्मियों की सुरक्षा होगी, जिसमें चार से छह कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होंगे।
 
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आकलन के बाद 26 अप्रैल को सचदेवा की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हालांकि हम सुरक्षा बढ़ाने के विशिष्ट कारणों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन खतरे का गहन आकलन करने के बाद यह फैसला किया गया है। हमने शनिवार से भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा बढ़ा दी है।
उन्होंने बताया कि ‘जेड’ श्रेणी में 20 से 22 कर्मियों की सुरक्षा होगी, जिसमें चार से छह कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होंगे। अधिकारी ने बताया कि नेता के काफिले के साथ एक पायलट वाहन भी रहेगा। पीठ गुजरात उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें मुस्लिम धार्मिक ढांचों को गिराने पर यथास्थिति बनाए रखने से इनकार कर दिया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खान सर का गजब आइडिया, इस तरह तबाह हो जाएगा पाकिस्तान