Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्‍ली सरकार ने दी ICU के लिए 18 एडवांस वेंटिलेटर खरीदने को मंजूरी

हमें फॉलो करें दिल्‍ली सरकार ने दी ICU के लिए 18 एडवांस वेंटिलेटर खरीदने को मंजूरी
, शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (19:46 IST)
नई दिल्‍ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में जीबी पंत अस्पताल में आईसीयू के लिए 18 एडवांस वेंटिलेटर खरीदने को मंजूरी दे दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाने के लिए एडवांस वेंटिलेटर खरीदने की मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारे पास अतिरिक्त वेंटिलेटर होने से अधिक संख्या में मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में आज जीबी पंत अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग के आईसीयू के लिए 18 एडवांस वेंटिलेटर खरीदने का निर्णय लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में अभी तक दिल्ली सरकार सबसे आगे रही है। इस दिशा में जीबी पंत अस्पताल के आईसीयू के लिए 18 एडवांस वेंटिलेटर खरीदना एक महत्वपूर्ण कदम है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि बेहद खुशी के साथ जानकारी देना चाहता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जीबी पंत अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग के आईसीयू के लिए 18 एडवांस वेंटिलेटर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। हमारे पास मौजूदा वेंटिलेटर से अतिरिक्त वेंटिलेटर होने से भविष्य में अधिक संख्या में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कैबिनेट के इस निर्णय के संबंध में ट्वीट करते हुए कहा, दिल्ली कैबिनेट की बैठक में आज जीबी पंत अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग के आईसीयू के लिए 18  एडवांस वेंटिलेटर खरीदने का निर्णय किया गया है।दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लोगों के लिए बेहतर चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के लिए सुविधाओं और चिकित्सा बुनियादी ढांचे को बेहतर करने का निर्णय लिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाक के जरिए दी जाने वाली Corona vaccine का फरवरी-मार्च से शुरू होगा परीक्षण