Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 13 April 2025
webdunia

दिल्ली सरकार ने रानीबाग में किया ऊर्जा संचय प्रणाली का उद्घाटन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Government of Delhi
, शनिवार, 27 मार्च 2021 (20:51 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने शनिवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रानीबाग उपकेंद्र में ग्रिड से जुड़ी ऊर्जा संचय प्रणाली का उद्घाटन किया।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, यह ऊर्जा संचय प्रणाली भारत में पहली है और इससे बिजली वितरण के मामले में विद्युत आपूर्ति भरोसेमंद होगी और किसी आपात स्थिति में ग्रिड के फेल होने की स्थिति टालने में भी मदद मिलेगी।

जैन ने कहा, यह बैटरी प्रणाली 10 से 20 साल तक काम करेगी। अधिक मांग होने पर ट्रांसफार्मर सामान्यत: जल जाते हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। यह प्रणाली केवल एक या दो महीने काम करेगी। जून और जुलाई के महीने में बिजली की मांग चरम पर होती है, तब बैटरी बिजली की आपूर्ति में मदद करेगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली सरकार ने जारी की 'अंतर मत' वाले जोड़ों के लिए एसओपी