नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाब के उनके 5 दिवसीय दौरे के समय सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि उसका उस राज्य में अधिकार क्षेत्र नहीं है।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल की इस यात्रा के दौरान पंजाब पुलिस से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया गया है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने से इंकार नहीं किया है। वे 5 दिन के लिए दिल्ली से पंजाब जा रहे हैं। सुरक्षा नियमों के अनुसार यदि वे कार या ट्रेन से यात्रा करते हैं तो हमें उन्हें उस राज्य में पहले गंतव्य क्षेत्र पर छोड़ना है और इसके बाद राज्य की पुलिस जिम्मेदारी निभाती है।
अधिकारी ने कहा कि उन्हें पूर्ववर्ती यात्राओं के दौरान सुरक्षा मुहैया कराई गई, क्योंकि हमारे पास संबंधित राज्य की पुलिस को पत्र लिखने का समय नहीं था और वे यात्राएं कम समय की थीं। यह दौरा लंबा है और हम इतने लंबे समय तक उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते। (भाषा)