Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 2 अफगानी नागरिकों से 1200 करोड़ की ड्रग्स बरामद

हमें फॉलो करें दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 2 अफगानी नागरिकों से 1200 करोड़ की ड्रग्स बरामद
, मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (15:22 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को 2 अफगान नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 312.5 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 10 किलो हेरोइन के जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 1200 करोड़ रुपए बताई गई है।
 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों अफगान नागरिकों की पहचान मुस्तफा और रहिमुल्लाह के रूप में हुई हैं। यह नारको टेरर सिंडिकेट के तहत बड़े लेवल पर ड्रग्स सप्लाय करते थे। शुरुआत में इनके पास से कम मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी, लेकिन पूछताछ करने पर ड्रग्स का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
 
पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स की इस खेप को चेन्नई, लखनऊ और उसके बाद दिल्ली में भेजा गया था। बताया जा रहा है कि, ड्रग्स को बेचकर आने वाली रकम का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाना था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीतीश कुमार बोले- प्रधानमंत्री पद का ना ही दावेदर ना ही इच्छुक