Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्‍ली के DPS स्कूल में बम की धमकी से मचा हड़कंप

Advertiesment
हमें फॉलो करें delhi public school
, बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (11:00 IST)
Bomb threat in DPS school : दिल्ली के मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल में बम की धमकी से हड़कंप मच गया। तुरंत स्कूल को खाली कराया गया। स्कूल की जांच की गई। हालांकि जांच में स्कूल में कुछ नहीं मिला।
 
बताया जा रहा है कि स्कूल को बुधवार को ईमेल पर बम की धमकी मिली। स्कूल ने तुरंत पुलिस प्रशासन को बम संबंधी सूचना दी। पालकों को भी फोन पर सूचना दी गई। सूचना पर अभिभावक स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों को घर लेकर जा रहे हैं।
 
बम की सूचना पर डीसीपी साउथ राजेश देव भी स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा ‍कि सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की बम डिस्पोजल टीम और लोकल पुलिस को तैनात किया गया है। फिलहाल कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। जांच जारी है।

इससे पहले, दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को इस साल अप्रैल में और पिछले वर्ष नवंबर में दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 12 अप्रैल को ईमेल के जरिये धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया था और बम दस्ते व अन्य एजेंसियों ने पूरे परिसर की तलाशी ली थी। हालांकि, इस दौरान कोई विस्फोटक सामग्री न मिलने के बाद धमकी वाले ईमेल को अफवाह करार दिया गया था। (इनपुट भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगले पर बवाल, संबित पात्रा ने सुनाई केजरीवाल की विलासिता की कहानी