कानपुर। जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर हैं, वहीं एक पुलिस अधिकारी ने एक विक्षिप्त महिला को अस्पताल परिसर में बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
हालांकि मामले को संज्ञान में लेते हुए डीआईजी ने आरोपी एसआई बच्चा लाल को सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन यह देखना है कि जांच निष्पक्ष हो पाती है या नहीं और महिला को पीटने वाले पुलिस अधिकारी को सजा मिलती है या नहीं।
क्या है घटनाक्रम : उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन दिन पूर्व बिल्हौर स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आई मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को एसआई बच्चा लाल ने जमकर पीटा। मारपीट से जब एसआई का मन नहीं भरा तो अस्पताल परिसर से बाल पकड़कर खींचते हुए बाहर ले गए और यहां भी जमकर गालियां दी।
अधिकारी की दबंगई के चलते वहां मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की हिम्मत भी नहीं की। इस बीच किसी ने यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद कर लिया। पुलिस अधिकारी की बर्बरता का वीडियो बीती देर रात वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते हुए कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई।
मामले को संज्ञान में लेते हुए कानपुर डीआईजी सोनिया सिंह ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड करते हुए बिल्हौर सर्किल सीओ सुबोध कुमार जायसवाल को मामले की जांच सौंपी है और रिपोर्ट मांगी है।