Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा हिंसा की जांच करेगी SIT, मोनू मानेसर की भूमिका की जांच

हमें फॉलो करें DGP PK agrawal on haryana viiolence
, बुधवार, 2 अगस्त 2023 (14:07 IST)
Haryana news : हरियाणा में पिछले दिनों फैली साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर डीजीपी पी के अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि स्थिति काबू में है और सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर की भूमिका की जांच की जाएगी।
 
उधर बजरंग दल के एक घायल कार्यकर्ता की मौत होने के साथ ही प्रदेश में फैली सांप्रदायिक हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को छह हो गई जबकि गुरुग्राम में कई दुकानों तथा गोदामों को आग के हवाले कर दिया गया।
 
डीजीपी पी के अग्रवाल ने बताया कि स्थिति काबू में है और सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के मोनू मानेसर की भूमिका की जांच की जा रही है और दंगों के संबंध में नूंह में 41 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
 
नूंह में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा गुरुग्राम सहित राज्य के कई हिस्सों तक फैल गई है। पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम में मंगलवार देर रात कम से कम 5 इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना मिली।
 
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-70ए में एक गोदाम तथा उससे सटी पंक्चर की एक दुकान में आगजनी की गई। दमकल की 2 गाड़ियों को बुलाया गया तथा आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया। देर रात करीब एक बजे टीकली गांव के समीप 3 गोदाम भी फूंक दिए गए।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बादशाहपुर इलाके में मांस की 2 दुकानों में तोड़फोड़ की गई जबकि पालम विहार में एक गोदाम को भी आग के हवाले कर दिया गया। युवाओं के एक समूह ने नखडोला गांव के समीप झुग्गी बस्ती में हमला किया।
 
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने भोंडसी इलाके में मारुति कुंज के समीप एक पंक्चर की दुकान को आग लगाने की कोशिश की लेकिन इलाके में पुलिस दल को देखने के बाद वे भाग गए।
 
इस बीच, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने कहा कि सोमवार को नूंह में हिंसा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा पर दंगाइयों ने हमला किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शर्मा को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
 
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध जांच विभाग) हालात का जायजा लेने के लिए दोपहर को गुरुग्राम पहुंचे। नूंह में हिंसा को लेकर मानेसर में एक महापंचायत बुलाई गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर मामले पर राष्ट्रपति मुर्मू से मिले इंडिया के नेता, हरियाणा हिंसा पर भी बात