Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केदारनाथ पैदल मार्ग पर ढाबा ढहा, 7 श्रद्धालु घायल

हमें फॉलो करें केदारनाथ पैदल मार्ग पर ढाबा ढहा, 7 श्रद्धालु घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 18 जून 2024 (16:34 IST)
Dhaba collapsed : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्थित एक ढाबे के अचानक ढह जाने से उसके अंदर बैठे मध्यप्रदेश और हरियाणा के 7 तीर्थयात्री घायल हो गए। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग पर मीठा पानी के पास सोमवार रात करीब 8.45 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि यहां स्थित एक ढाबा अचानक भरभराकर ढह गया और उसके अंदर बैठे श्रद्धालु मलबे के नीचे दब गए।

 
उन्होंने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे तथा श्रद्धालुओं को घायल अवस्था में बाहर निकाला। रजवार ने कहा कि घायलों को तुरंत गौरीकुंड लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद यहां से उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान ग्वालियर निवासी रीना यादव (36), उनके पुत्र निकान्त यादव (14) व कार्तिक यादव तथा ग्वालियर निवासी रेखा यादव (35), उनके पुत्र आराध्य यादव (13), व श्रेयांश यादव (13) के रूप में हुई है। एक अन्य श्रद्धालु की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी उज्ज्वल भाटिया (23) के रूप में हुई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की वापसी कराने वाली प्रियंका गांधी अब दक्षिण भारत में BJP के लिए बनेंगी चुनौती?