Delhi Airport Power Blackout : देश की राजधानी में बिजली कटौती की मार अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पड़ी है। एयरपोर्ट पर काफी देर तक बिजली गुल होने के कारण अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों के साथ स्टाफ भी परेशान हो गए। चेक इन से लेकर बोर्डिंग तक सभी काम ठप पड़ गए।
बिजली कटौती का असर उड़ानों पर भी पड़ा और कई उड़ानें लेट हो गईं। मीडिया खबरों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली की सप्लाई दोपहर करीब 2.30 बजे बंद हुई थी।
इस दौरान सभी स्कैनर मशीनें बंद हो गईं। सभी सिस्टम बंद हो गए और सेंट्रलाइज एसी भी बंद हो गया. स्कैनिंग मशीनें बंद हो जाने की वजह से एंट्री गेट पर ही लंबी कतारें लग गईं और यात्री गर्मी में परेशान होते रहे। पूरा सिस्टम बंद हो जाने के कारण एयरपोर्टकर्मी भी बिजली की सप्लाई चालू होने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।