Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिग्विजय सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज

हमें फॉलो करें दिग्विजय सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज
, सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (23:50 IST)
हैदराबाद। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पुलिस ने धार्मिक भावनायें आहत करने के आरोप में आज मामला दर्ज किया। मदरसा और आरएसएस संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पर उनके कथित पोस्ट को लेकर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ भादंसं की धारा 295 ए (जानबूझकर घृणास्पद कृत्य, धर्म या धार्मिक मत को आहत कर किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया।
webdunia
सिंह ने 22 फरवरी को सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट डालकर मदरसा और आरएसएस द्वारा संचालित स्कूलों की तुलना करते हुए कहा कि दोनों ‘घृणा’ फैला रहे हैं। 
 
दबीरपुर थाने के निरीक्षक सी. वेंकन्ना नाईक ने कहा कि इस बारे में शिकायत मजलिस बचाओ तहरीक के नेता अमजद उल्ला खान ने दर्ज कराई है। अधिकारी ने कहा, ‘हमने भादंसं की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है और इसकी जांच चल रही है।’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने रखा रक्षा खर्च में बढ़ोतरी का प्रस्ताव