Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Video : भवानीपुर में प्रचार के आखिरी दिन BJP और TMC में संग्राम, सांसद के सुरक्षाकर्मी ने लहराई पिस्तौल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Video : भवानीपुर में प्रचार के आखिरी दिन BJP और TMC में संग्राम, सांसद के सुरक्षाकर्मी ने लहराई पिस्तौल
, सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (14:31 IST)
भवानीपुर। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर प्रचार का आखिरी दिन है। यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में टीएमसी ने पूरी ताकत लगा दी है।
 
भाजपा ने भी यहां अपनी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर भी आई है। अंतिम दिन प्रचार में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ। 
 
भाजपा नेताओं ने दावा किया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके नेता दिलीप घोष और कार्यकर्ताओं पर हमले किए। एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में उलझे हुए हैं। 
इस दौरान सुरक्षाकर्मी को स्थिति संभालने के लिए गन तक निकालनी पड़ी।  भाजपा ने आरोप है कि उनके नेता और कार्यकर्ता भवानीपुर में प्रचार कर रहे थे।
 
इसी दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। यहां तक कि दिलीप घोष के साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। भाजपा का आरोप है कि ममता दीदी को नंदीग्राम की तरह यहां भी हार का डर सता रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

समाज सुधारक राजा राममोहन राय के सामाजिक कार्यों को जानिए इन 10 बिंदुओं में