Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली : जिम में हुआ विवाद, बेटे को बचाने आए पिता की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली : जिम में हुआ विवाद, बेटे को बचाने आए पिता की हत्या
, बुधवार, 2 मार्च 2022 (17:40 IST)
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में मंगलवार को जिम में गाना सुनने को लेकर हुए विवाद में 2 लड़कों के परिवार आपस में भिड़ गए। इस बीच हमलावरों से बेटे को बचाने आए पिता की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना में हमलावर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

खबरों के अनुसार, दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में जिम में गाना सुनने को लेकर 2 लड़कों के बीच विवाद हो गया। बाद में दोनों लड़कों ने अपने को जब यह बात बताई तो वे भी आपस में भिड़ गए। इस दौरान सड़क पर दोनों परिवार एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारते रहे। लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की भी।  हमले के दौरान करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों ही परिवारों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसे एक राहगीर ने बनाया है। इसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर चाकू से वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन, भारत के एक और छात्र की मौत, ब्रेन में इस्केमिया स्ट्रोक, सूमी में 600 छात्र फंसे