Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

ओडिशा विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई, कांग्रेस विधायक हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dispute with security personnel in Odisha assembly

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भुवनेश्वर , बुधवार, 26 मार्च 2025 (17:36 IST)
Odisha assembly News : ओडिशा विधानसभा के मुख्य द्वार पर बुधवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई के बाद निलंबित कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने जबरन हिरासत में ले लिया। पार्टी के एक नेता ने यह आरोप लगाया है। भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीणा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को विधानसभा भवन के पास लागू निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रवेश करने की कोशिश करते समय सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई की। कांग्रेस के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा, कांग्रेस पार्टी ओडिशा में महिलाओं के शोषण और अत्याचार की जांच के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ रही है।
 
चूंकि उन्हें 'अनुशासनहीनता' के आरोप में सात दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था, इसलिए पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने कहा कि उन्हें सदन में न सही, लेकिन विधानसभा परिसर में प्रवेश करने का तो अधिकार है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम ने कहा, हम मंगलवार को 14 कांग्रेस विधायकों में से 12 के निलंबन का विरोध करने के लिए महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना देने के लिए विधानसभा परिसर में प्रवेश करना चाहते थे। हालांकि पुलिस ने हमें विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। यह निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के विशेषाधिकार का घोर उल्लंघन है।
 
मंगलवार को निलंबित किए गए कांग्रेस विधायकों ताराप्रसाद बहिनीपति और रमेश जेना को भी विधानसभा परिसर में प्रवेश करने में परेशानी हुई। हालांकि उन्हें आखिरकार प्रवेश की अनुमति दे दी गई। बहिनीपति ने कहा, हमें सदन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। हमें विधानसभा में प्रवेश करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
कोरापुट से कांग्रेस सांसद सप्तगिरि उलाका ने आरोप लगाया कि विधानसभा में प्रवेश करते समय सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उलाका ने विधानसभा गेट पर कहा, मैं इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उठाऊंगा। क्या मैंने कानून तोड़ा है? मैं करीब एक घंटे से प्रवेश का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन वे मुझे अंदर जाने से रोक रहे हैं।
 
इससे पहले कांग्रेस के एक नेता ने आरोप लगाया कि अपने खिलाफ कार्रवाई को लेकर विधानसभा के आसन के निकट धरने पर बैठे पार्टी के निलंबित विधायकों को जबरन विधानसभा से निकालकर कांग्रेस भवन के निकट छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि विधायकों को मंगलवार रात विधानसभा से जबरन बाहर निकाल दिया गया और उन्हें 'मास्टर कैंटीन' में सड़क पर रात बितानी पड़ी।
 
कांग्रेस के निलंबित नहीं किए गए दो विधायकों में से एक विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति ने आरोप लगाया, हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया और आधी रात को हमें विधानसभा से जबरन बाहर निकाल दिया गया। यह पूरी तरह से अवैध और अलोकतांत्रिक है।
कांग्रेस की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष भक्त चरण दास और ओडिशा के एआईसीसी प्रभारी अजय कुमार लल्लू 12 पार्टी विधायकों के निलंबन के विरोध में बुधवार को मास्टर कैंटीन क्षेत्र में धरने पर बैठे हैं। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता रामचंद्र कदम ने आरोप लगाया कि विधानसभा में पार्टी विधायकों को भोजन, पानी और यहां तक ​​कि शौचालय की सुविधा भी नहीं दी गई।
 
कदम मंगलवार रात विधानसभा में उस समय घायल हो गए, जब एक सुरक्षाकर्मी के दरवाजा बंद करते समय उनका हाथ दरवाजे के बीच में आ गया। उनकी उंगली में चोट लग गई। भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीणा ने बताया कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया और रिजर्व ग्राउंड में छोड़ दिया गया।
 
कांग्रेस के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा, कांग्रेस पार्टी ओडिशा में महिलाओं के शोषण और अत्याचार की जांच के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ रही है। हमारे 12 विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया और अब जब प्रदेश अध्यक्ष भक्त चरण दास जी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयदेव जेना जी विधानसभा में धरने पर बैठे विधायकों से मिलने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें जबरन गिरफ्तार कर लिया। सरकार उच्चस्तरीय जांच से क्यों डर रही है? जांच कमेटी न बनाकर वह क्या छिपाना चाहती है?
निलंबित कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने बुधवार को कहा, यह स्पष्ट करते हैं- निलंबन और धमकी हमें रोक नहीं सकती। जब तक ओडिशा की हर महिला सुरक्षित महसूस न करे और उसे न्याय न मिले तब तक हम विधानसभा के अंदर और बाहर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रदेश के किसानों-गौपालकों को मिलेगा लाभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- सहकारिता में सबसे अच्छा काम एमपी में होगा