Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या राज्यसभा जाएंगे कमल हासन, DMK ने MNM को दी एक राज्यसभा सीट

Advertiesment
हमें फॉलो करें kamal hasan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 28 मई 2025 (11:56 IST)
Kamal Hasan news in hindi : तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक (DMK) ने बुधवार को 19 जून को होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में राज्य की 6 सीट में से 4 पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। पार्टी ने एक सीट सहयोगी कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) को आवंटित की है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कमल हासन राज्यसभा के लिए दावेदारी कर सकते हैं।
 
द्रविड़ पार्टी ने उच्च सदन में अपने वर्तमान सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को पुनः नामांकित किया है तथा दो अन्य लोगों के नाम भी उम्मीदवार के रूप में घोषित किए हैं जिनमें सलेम से पार्टी के नेता एसआर शिवलिंगम तथा कवि, लेखक और पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ ​​कविगनर सलमा शामिल हैं।
 
सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा कि हासन की पार्टी को एक सीट का आवंटन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एमएनएम के साथ चुनावी समझौते के अनुरूप है।
 
तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्य 24 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं।

राज्य विधानसभा में अपनी और अपने सहयोगियों के संख्याबल के आधार पर, 6 सीट में से द्रमुक आसानी से चार सीट जीत सकती है और मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक भाजपा सहित सहयोगियों के समर्थन से दो सीट जीत सकती है।

गौरतलब है कि अभिनेता कमल हासन के नेतृत्व वाली पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) मार्च 2024 में तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) नीत गठबंधन में शामिल हुई थी। हासन ने समझौता करने के बाद कहा था कि उन्होंने गठबंधन में शामिल होने का कदम किसी पद के लिए नहीं, बल्कि देश की खातिर उठाया।
edited by : Nrapenrda Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूडान में हैजा फैलने से 1 हफ्ते में 170 से अधिक लोगों की मौत, 2500 से अधिक लोग बीमार