Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को आ रहे धमकी भरे फोन

हमें फॉलो करें सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को आ रहे धमकी भरे फोन
, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (23:10 IST)
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने वाले डॉक्टरों को धमकीभरे फोन आ रहे हैं और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
 
ऑटोप्सी रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं जिनमें कूपर अस्पताल के 5 डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नंबर हैं।
 
इस संबंध में डॉक्टरों की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है, लेकिन महाराष्ट्र के मेडिको-लीगल संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेष मोहिते ने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिन से ऐसे फोन और मैसेज आ रहे हैं जिनमें अपशब्द कहे जा रहे हैं।
 
कुछ खबरों के अनुसार फोन करने वाले लोग डॉक्टरों पर रिपोर्ट में सच छिपाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं।
 
डॉ. मोहिते ने कहा कि कूपर अस्पताल के डीन डॉ पिनाकिन गुज्जर ने मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर दस्तखत करने वाले 5 डॉक्टरों के उत्पीड़न के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लैंडलाइन नंबरों पर भी इसी तरह के फोन कॉल आ रहे हैं।
 
डॉ. मोहिते ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसे ट्रोल करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इनमें से कुछ ने तो इन डॉक्टरों का निजी विवरण हासिल कर लिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट डाल दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि डॉक्टरों को इस उत्पीड़न से गुजरना पड़ा है और उनके परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। सुशांतसिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत मिले थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : अश्विन को IPL में ‘मांकडिंग’ का इस्तेमाल नहीं करने दूंगा : पोंटिंग