Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चरित्र शंका में पुजारी ने की पत्‍नी की हत्‍या, बिलखते रहे बच्‍चे...

Advertiesment
हमें फॉलो करें चरित्र शंका में पुजारी ने की पत्‍नी की हत्‍या, बिलखते रहे बच्‍चे...
, शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (20:14 IST)
बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते एक पुजारी ने बुधवार देर रात अपनी पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, उसके बाद गैस चूल्‍हा जलाकर उसकी हत्‍या कर दी। इस बीच अपने रोते-बिलखते बच्‍चों पर भी उसे दया नहीं आई।

खबरों के अनुसार, घटना बलौदा बाजार के सिद्ध बाबा गांव के साईं मंदिर की है। यहां एक पुजारी ने पहले तो अपनी को मार-मारकर अधमरा कर दिया था। उसके बाद गैस चूल्हा जलाकर उसके ऊपर रख दिया। इससे महिला के कपड़ों और बिस्तर में आग लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

कमरे से आग निकलती देख गांववाले तुरंत मौके पर पहुंचे, आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। घटना के वक्त पुजारी का साला, साली भी मौजूद थे। इस बीच पुजारी के दोनों बच्‍चे भी रोते-बिलखते रहे, ले‍‍किन उसे दया नहीं आई। पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

...तो अक्टूबर-नवंबर में Corona की तीसरी लहर चरम पर होगी, बचना है तो त्योहारों पर हो जाएं सावधान