Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Earthquake in J&K : जम्मू-श्रीनगर में भूकंप के 4 झटके, 5.1 रही तीव्रता

हमें फॉलो करें Earthquake in North India
, सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (16:56 IST)
Earthquake in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग एक भूकंप से उबरे ही थे कि एक बार फिर से 4 बजकर 1 मिनट पर लोगों को दूसरी बार भूकंप के झटके लगे।

मीडिया खबरों के मुताबिक इस बार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। वहीं, इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धरती के 16 किलोमीटर भीतर बताया गया है। वहीं, तीसरा भूकंप भी 4 बजकर 1 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 3.8 बताई गई है।

इसका केंद्र भी धरती के 10 किमी भीतर बताया जा रहा है। वहीं, भूकंप का चौथा झटका 4 बजकर 18 मिनट पर लगा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई और इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धरती के 10 किमी नीचे था।

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है। वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, ये भूकंप 5.7 तीव्रता का था। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार की जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 168 और निफ्टी 38 अंक टूटा