Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजनीतिक सलाहकार के यहां ED का छापा, छत्तीसगढ़ सीएम ने बताया जन्मदिन का तोहफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें bhupesh baghel
, बुधवार, 23 अगस्त 2023 (12:01 IST)
Chhatisgarh news : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय के दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मुख्यमंत्री के ओएसडी तथा कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री बघेल ने इसे अपने जन्मदिन का तोहफा करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने आज तड़के विनोद वर्मा के रायपुर स्थित निवास स्थान पर तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी के भिलाई स्थित निवास स्थान पर छापे की कार्रवाई की। साथ ही ईडी ने मुख्यमंत्री के करीबी कारोबारी के यहां भी दबिश दी है।
 
राज्य में अपने राजनीतिक सलाहकार और अन्य लोगों के यहां ईडी के छापे को मुख्यमंत्री बघेल ने इसे अपने जन्मदिन पर अमूल्य तोहफा बताया है।
 
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत बहुत आभार।'
 
23 अगस्त को मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन है। इस अवसर पर उनके गृह जिले दुर्ग और अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

ईडी छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले, शराब घोटाले, डीएमएफ में अनियमितताओं और ऑनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित विभिन्न मामलों की जांच कर रहा है। यह पता नहीं चल सका है कि ईडी ने किस मामले में छापे की कार्रवाई की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mumbai Share bazaar: शेयर बाजारों ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स व निफ्टी रहे नुकसान में