Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ED ने झारखंड में फिर की छापेमारी, 2 एके राइफल बरामद

Advertiesment
हमें फॉलो करें ED ने झारखंड में फिर की छापेमारी, 2 एके राइफल बरामद
, बुधवार, 24 अगस्त 2022 (14:47 IST)
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को अवैध खनन से संबंधित धन शोधन की जांच के तहत झारखंड में कई स्थानों पर छापेमारी की और एके सीरीज की 2 राइफलें बरामद कीं। हथियार रांची के एक मकान की अलमारी में रखे गए थे। यह परिसर प्रेम प्रकाश नामक व्यक्ति से संबद्ध है।
 
संघीय जांच एजेंसी अभियान के तहत झारखंड, पड़ोसी बिहार, तमिलनाडु और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 17-20 परिसरों पर कार्रवाई कर रही है।
 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और मिश्रा के सहयोगी एवं बाहुबली बच्चू यादव से पूछताछ के बाद ताजा सूचना सामने आने पर यह छापेमारी की गई। मिश्रा और यादव दोनों को कुछ समय पहले इस मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
 
ईडी की जांच तब शुरू हुई जब एजेंसी ने अवैध खनन और जबरन वसूली के कथित मामलों के संबंध में आठ जुलाई को मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों के परिसरों पर छापा मारा था जिसमें झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा सहित 19 स्थान शामिल थे।
 
ईडी ने मार्च में मिश्रा और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी शुरू की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अवैध रूप से बड़ी संपत्ति हड़प ली या अपने नाम करा ली।
 
जुलाई की छापेमारी के तुरंत बाद, ईडी ने 50 बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपए की राशि को जब्त कर लिया। एजेंसी ने कहा, 'जांच के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्य में विभिन्न व्यक्तियों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज शामिल हैं। इससे पता चला है कि जब्त की गई नकदी या बैंक बैलेंस वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुआ है।'
 
ईडी ने कहा था कि वह झारखंड में अवैध खनन कार्यों से ‘‘अपराध के जरिए अर्जित’’ 100 करोड़ रुपए की आय के स्रोत की जांच कर रही है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बोले गहलोत, फैसला क्या होगा, किसी को मालूम नहीं