श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगलों में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकी मारा गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में त्राल इलाके के लाम के जंगलों में आतंकवाद - विरोधी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। शहीद जवान का नाम सिपाही अजय है और दूसरा शहीद कॉन्स्टेबल लातीड़ गुजरी है।
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकी भी मारा गया। वन इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। (भाषा)