Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी बोले, पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण 8 वर्ष में बढ़ा 10 गुना

हमें फॉलो करें पीएम मोदी बोले, पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण 8 वर्ष में बढ़ा 10 गुना
, गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (16:13 IST)
हिम्मतनगर (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में साबर डेयरी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण 2014 से पहले 40 करोड़ लीटर था, जो अब बढ़कर 400 करोड़ लीटर हो गया है। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि पेट्रोल में इथेनॉल के मिश्रण से किसानों की आय भी बढ़ गई है।
 
मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्ष में किसानों की सालाना आय बढ़ाने के निरंतर प्रयास अब नतीजे दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेती के अलावा पशुपालन, मत्स्यपालन और शहद के उत्पादन जैसी संबद्ध कारोबारी गतिविधियों ने भी किसानों की आय बढ़ाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, क्योंकि मवेशी इसे खा लेते थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Google Maps ने 11 साल बाद लॉन्च किया Street View फीचर, जानिए कैसे करेगा काम आसान