एटा (उप्र)। पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में शनिवार सुबह 6 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट मिरहची थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में हुआ। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बताया कि विस्फोट में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए सैफई रैफर किया गया है। भारती ने बताया कि मृतकों की पहचान अंजलि (8), राधा (12), खुशी (6), शीतल (18), मुन्नी देवी (35) और रजनी (14) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मिरहची थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में नीरेश व मुन्नी देवी पटाखे का काम कर रहे थे, उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया।
विस्फोट संभवत: खाना पकाने के दौरान हुआ। यह पूछे जाने पर कि क्या पटाखा फैक्टरी अवैध रूप से चल रही थी, तो जिलाधिकारी ने कहा कि फैक्टरी अवैध नहीं थी। उसके पास पुराना लाइसेंस था। कुछ लापरवाही हुई है, जिसकी वजह से विस्फोट हुआ।
फोटो सौजन्य : टि्वटर