कोलकाता। लव जेहाद का उदाहरण बताकर सोशल मीडिया पर एक सूची में नाम डाले जाने पर एक युगल ने जान से मारने की कथित धमकी मिलने के बाद कोलकाता पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है।
पोस्ट में कहा गया था, 'ये एक सूची है, उन हिंदू लड़कियों के फेसबुक प्रोफाइल की जो लव जेहाद का शिकार हो चुकी हैं...हो रही है...हर शेर से आग्रह है, इनमें जो लड़के हैं, उन्हें खोजकर सामने लाएं।' जनवरी में फेसबुक पर किया गया यह पोस्ट ट्विटर और कुछ अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में इसे डिलीट कर दिया गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन पहले शहर के युगल ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। मामले में संलिप्त एक संभावित स्रोत की पहचान की गई है। (भाषा)