मुंबई। राजस्व जनसूचना महानिदेशालय (डीआरआई) ने एक व्यक्ति को 2000 रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति के कब्जे से 7.56 लाख मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए। संदेह है कि इस जाली भारतीय मुद्रा का मुद्रण व तस्करी बांग्लादेश से हुई।
महानिदेशालय ने आज एक बयान में कहा कि गुप्त सूचना पर अधिकारियों ने मुंब्रा, कनार्टक के एक व्यक्ति को कल मुंबई के उपनगरीय इलाके में रोका। इसके अनुसार, उसके सामान की जांच में 2000 रुपए मूल्य के 349 नोट बरामद हुए। जांच में पाया गया कि 6.98 लाख रुपए मूल्य के ये नोट नकली हैं।
बयान में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति के बेंगलुरु स्थित आवास की तलाशी में 58000 रुपए मूल्य के नकली नोट और मिले। जब्त नकली नोटों का कुल मूल्य 7.56 लाख रुपए है।
एजेंसी को संदेह है कि इन जाली नोटों का मुद्रण बांग्लादेश में हुआ और वहीं से इनकी तस्करी भारत में हुई, क्योंकि उक्त व्यक्ति को ये नोट इस्लामपुर, पश्चिम बंगाल में किसी ने दिए गए थे। (भाषा)