Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पश्चिम बंगाल में भीषण आग, कई कपड़ा दुकानें जलकर खाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल में भीषण आग, कई कपड़ा दुकानें जलकर खाक
हावड़ा (पश्चिम बंगाल) , शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (11:28 IST)
Fierce fire in West Bengal : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के मंगला हाट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। मंगला हाट पूर्वी भारत में सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है। यहां कई थोक और खुदरा कपड़े की दुकानें हैं जो आग में जल गईं। हालांकि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाजार में कपड़ों का कारोबार होता है और यहां कई थोक और खुदरा कपड़े की दुकानें हैं जो आग में जल गईं। पुलिस अधिकारी ने बताया, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।
 
शुरू में दमकल की 12 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया था। लेकिन बाद में आग बुझाने के लिए दमकल की छह और गाड़ियों को भेजा गया। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
 
आग से लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान है। हावड़ा थाना मंगला हाट के निकट है। पुलिसकर्मियों ने देर रात करीब एक बजे आग की लपटें देखकर दमकल विभाग को सूचित किया था।
 
आग तेजी से फैल गई क्योंकि दुकानें बांस और लकड़ी की बनी थी और वहां बड़ी मात्रा में कपड़े थे। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग करीब 5000 वर्गफुट के क्षेत्र में फैल गई। हावड़ा रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कारोबारी घटनास्थल पहुंचे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके पुनर्वास की मांग की।
 
एक कारोबारी ने कहा, इससे पहले 1987 में बाजार जलकर नष्ट हो गया था। हमें चीजों को फिर से जुटाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक बार फिर हमने काफी कुछ खो दिया है। मुख्यमंत्री को मामले में दखल देना चाहिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर पर दूसरे दिन भी संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित