Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बस में लगी आग, खिड़की तोड़कर बचाई जान, हादसे में बचे यात्री ने सुनाई आपबीती

हमें फॉलो करें maharastra buldhana bus accident
, शनिवार, 1 जुलाई 2023 (10:28 IST)
maharashtra bus accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले (Buldhana) में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 26 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई। बस में 33 यात्री सवार थे। देर रात हुए हादसे में जीवित बचे एक यात्री ने बताया कि उसने और कुछ अन्य यात्रियों ने बस की खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई।
पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई और इसमें आग लग गई।
 
हादसे में जीवित बचे व्यक्ति ने कहा कि बस का एक टायर फट गया और गाड़ी में तुरंत आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई। मैं और मेरे बगल में बैठा एक यात्री पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर निकलने में सफल रहे। उसने कहा कि हादसे के बाद पुलिस और दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
 
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी : एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हादसे के बाद 4 से 5 यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सका। जो लोग बाद में बस से निकल सके उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने राजमार्ग पर दूसरे वाहनों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका।
 
एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा, 'पिंपलखुटा में इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं होती हैं। मदद की गुहार लगने पर जब हम वहां गए तो हमने भयानक मंजर देखा। अंदर मौजूद यात्री खिड़कियां तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। हमने लोगों को जिंदा जलते देखा...आग इतनी भीषण थी कि हम कुछ नहीं कर सके।'
 
स्थानीय निवासी ने कहा कि अगर राजमार्ग से गुजर रहे वाहन मदद के लिए रुकते तो और यात्रियों की जान बचाई जा सकती थी। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज से होगा बैंकिंग समेत कई नियमों में बदलाव, जानिए आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव