Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज से होगा बैंकिंग समेत कई नियमों में बदलाव, जानिए आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें आज से होगा बैंकिंग समेत कई नियमों में बदलाव, जानिए आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव
, शनिवार, 1 जुलाई 2023 (09:47 IST)
change in rules: आज 1 जुलाई, शनिवार से कई नियमों में बदलाव होने वाला है और इनसे बड़े पैमाने पर आम उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इनमें कुछ नियमों (rules) के बदल जाने से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ सकता है और इन बदलावों की आपको जानकारी होनी जरूरी है। जानिए 1 जुलाई यानी महीने की पहली तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है?
 
1 जुलाई यानी आज से केंद्र सरकार ने देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का ऐलान किया है। इस नियम के लागू हो जाने से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी। सभी फुटवियर कंपनियों के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी हो जाएगा। ऐसे में 1 जुलाई से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी।
 
webdunia
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) के चेयरमैन दीपक पारेख ने बीते मंगलवार को कहा कि निगम का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय 1 जुलाई से प्रभावी होगा। पारेख ने कहा कि 1 जुलाई से एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी एक हो जाएंगे। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया का 4था सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।
 
1 जुलाई से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बदलाव दिख सकता है। बीते 2 महीनों में पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर उपभोक्ताओं को राहत दी थी। 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपए की कटौती का फैसला किया गया था वहीं 1 जून 2023 को कमर्शियल सिलेंडर के भाव 83.5 रुपए कम हुए थे।
 
एलपीजी की कीमतों की तरह 1 जुलाई से सीएनजी और पीएनजी (CNG and PNG) की कीमतों में बदलाव हो सकता है। दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड हर महीने के पहले दिन गैस कीमतों की समीक्षा करती है। इसके अलावा जेट फ्यूल फ्यूल के भाव भी महीने के पहले दिन तय किए जाते है। बीते 1 जून को दिल्ली में जेट फ्यूल यानी एटीएफ की कीमतों में कमी आई थी। ऐसे में 1 जुलाई को सीएनजी, पीएनजी और एटीएफ की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।
 
लोग आमतौर एफडी में निवेश को सबसे सुरक्षित मानते हैं। हालांकि वर्तमान में एफडी के अलावा भी कई विकल्प हैं जिनमें निवेश कर एफडी से बढ़िया मुनाफा बनाया जा सकता है। ऐसे एक तरीका है आरबीआई के फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड में निवेश। 1 जुलाई 2023 से इन पर मिलने वाला ब्याज दर बैंकों की एफडी से भी अधिक होगा। फिलहाल इस पर बॉन्ड पर 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो 1 जुलाई से इसे बढ़ाकर 8.05 फीसदी किया जा सकता है।
 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी बैंक छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जुलाई महीने में कुल मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार को मिलने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें से कुछ छुट्टियां स्थानीय त्याहारों के हिसाब से सीमित राज्यों में ही लागू होंगी। अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें।
 
अगर आपने भी अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है, तो 1 जुलाई से आपको परेशानी हो सकती है। आधार पैन लिंक करने की आखिरी तारीख आज यानी 30 जून थी। इसका मतलब है अगर आपने अपना आधार कार्ड, पैन से लिंक नहीं किया तो यानी 1 जुलाई 2023 आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नागपुर से पुणे जा रही बस का टायर फटा, आग लगने से 26 यात्रियों की मौत