Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हेडमास्टर की कुर्सी के लिए शिक्षकों में मारपीट, 'कुश्ती' का वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें हेडमास्टर की कुर्सी के लिए शिक्षकों में मारपीट, 'कुश्ती' का वीडियो हुआ वायरल
, गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (18:33 IST)
पटना। बिहार के मोतिहारी जिले के आदापुर में उस समय बड़ी ही विचित्र स्थिति निर्मित हो गई, जब दो शिक्षक इस बात को लेकर गुत्थमगुत्था हो गए कि हेडमास्टर की कुर्सी पर कौन बैठेगा।

दोनों ने एक-दूसरे को जमीन पर पटक दिया। इस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था मानो कुश्ती का अखाड़ा हो। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो शिक्षक आदापुर के बीआरसी भवन में एक-दूसरे को पटकने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच, दोनों ही जमीन पर गिर जाते हैं। काफी देर तक दोनों जमीन पर गुत्थमगुत्था होते रहे। दोनों ने एक दूसरे पर हाथ भी चलाए। हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने जैसे-तैसे दोनों को अलग किया।
 
दरअसल, दोनों शिक्षकों की बीच लड़ाई का कारण हेडमास्टर की कुर्सी थी, जिसके लिए दोनों ही खुद को दावेदार और उपयुक्त उम्मीदवार मान रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गंगा तीरे साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाने को उत्तराखंड के तीर्थ और पर्यटन स्थलों में वीकेंड में जुटने लगी भीड़