Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहले मोमोज खाने को लेकर हुए झगड़े ने 2 छात्रों को पहुंचाया जेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें पहले मोमोज खाने को लेकर हुए झगड़े ने 2 छात्रों को पहुंचाया जेल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (09:19 IST)
नोएडा। मोमोज पहले कौन खाएगा? इस बात को लेकर हुए झगड़े ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के 2 कॉलेज छात्रों (college students) को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को अल्फा-2 बाजार में हुई।
 
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी कहा कि दोनों छात्र मोमोज के ठेले पर पहुंचे और अपने-अपने ऑर्डर दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक प्लेट आ गई लेकिन उनके बीच बहस शुरू हो गई, क्योंकि दोनों ने दावा किया कि यह उनका ऑर्डर था।
 
अधिकारी ने बताया कि बहस के बाद झगड़ा होने लगा और जल्द ही कुछ और युवक भी झगड़े में शामिल हो गए और मारपीट होने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय बीटा 2 थाने की पुलिस ने दोनों छात्रों को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया। बीटा-2 थाने के प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने गुरुवार को उन्हें जमानत दे दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pran Pratishtha : राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश की घोषणा