मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने अगले आदेश तक नए खाते नहीं खोलने के अपने आदेश की अवहेलना पर फिनो पेमेंट बैंक पर सोमवार को 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया।
केंद्रीय बैंक ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उसने 31 अक्टूबर 2018 को फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया।
आरबीआई ने कहा है कि लाइसेंस से जुड़ीं कुछ शर्तों एवं भुगतान बैंकों के परिचालन से जुड़े दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को लेकर फिनो पेमेंट बैंक पर नए खाते खोलने पर रोक लगा दिया गया था। उसने कहा कि इस आदेश का पालन नहीं करने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है।