Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में लगी भीषण आग, 1200 से अधिक दुकानें जलकर खाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fire breaks out in Kolkata's Khidirpur market

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , सोमवार, 16 जून 2025 (16:14 IST)
Huge fire in Kolkata's Khidirpur market: दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के भीड़भाड़ वाले खिदिरपुर (Khidirpur) बाजार के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के आग लग गई जिसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गईं और स्थानीय व्यापारियों के बीच अफरातफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात 2 बजकर 5 मिनट पर मिली और सुबह 6 बजे तक उस पर काबू पा लिया गया। हालांकि जिन जगहों पर आग लगी थी, वहां से धुआं अब भी उठ रहा है।
 
1,200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं : स्थानीय दुकानदारों ने दावा किया कि 150 साल पुराने बाजार में 1,200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। बहरहाल अधिकारियों ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि घटना से कितना नुकसान हुआ है। घटना से परेशान एक व्यापारी ने जले हुए सामान और दुकानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि विराट क्षति। एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है। आसपास के गोदामों में बोरे, तेल और मक्खन जैसे अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ की उपस्थिति के कारण आग की लपटें तेज हो गईं, जो कथित तौर पर ऊपरी मंजिलों से नीचे की ओर तेजी से फैल गईं।
 
गलियों में दमकल गाड़ियों को लाना एक बड़ी चुनौती थी : एक स्थानीय पार्षद ने बताया कि लगभग 6 दशकों से मौजूद इस बाजार को हाल ही में कोलकाता नगर निगम को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तंग गलियों और भीड़भाड़ वाले बाजार के कारण अग्निशमन अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि गलियों में दमकल गाड़ियों को लाना एक बड़ी चुनौती थी। स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया कि दमकल की गाड़ियां काफी देरी से पहुंचीं।
 
एक दुकानदार ने कहा कि हमने आग लगने के तुरंत बाद उन्हें सूचना दे दी थी लेकिन वे करीब 2 घंटे बाद पहुंचे। जब वे आग बुझाने लगे तो पानी का दबाव बहुत कम था और आपूर्ति 10 मिनट में ही खत्म हो गई। उन्होंने दावा किया कि दमकल की दूसरी गाड़ी आधे घंटे बाद पहुंची लेकिन उसका पानी भी जल्द ही खत्म हो गया। बहरहाल इन आरोपों की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
सोमवार सुबह घटनास्थल का दौरा करने वाले पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस को अग्निशमन कार्यों में देरी को लेकर पीड़ित दुकानदारों का रोष झेलना पड़ा। एक अधिकारी ने कहा कि यह भीड़भाड़ वाला इलाका है और हमारे कर्मियों को शुरुआत में घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन हमने स्थिति को काबू में कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच शहर के बेहाला इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिली। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक बॉडी बैग में दो सिर, परिजन ने मांगा पूरा शव, फिर से होगा DNA, प्‍लेन क्रैश में मिले शवों की पहचान बनी चुनौती