Karolbagh fire news : दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास जारी है। इस बीच घटनास्थल पर लिफ्ट के अंदर एक युवक का शव मिला है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कुमार धीरेंद्र प्रताप (25) के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। यह विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है। आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही।
बताया जा रहा है कि इमारत में काफी मात्रा में कपड़े व प्लास्टिक का सामान भरा था, इस वजह से आग तेजी से फेली और इसे काबू करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
पुलिस, दमकल और आपदा मोचन बल के कर्मियों के संयुक्त तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान शव लिफ्ट के अंदर मिला।आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta