Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आग, धू-धूकर जलने लगा डिब्बा, करोड़ों का नुकसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आग, धू-धूकर जलने लगा डिब्बा, करोड़ों का नुकसान
, गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (00:18 IST)
दरभंगा। बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के दरभंगा स्टेशन के वॉशिंग पीट में शंटिंग के दौरान बुधवार को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लग जाने से करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति जल गई।
 
वरीय वाणिज्य प्रबंधक (समस्तीपुर मंडल) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शंटिंग के दौरान वॉशिंग पीट में ले जाए जाने के क्रम में ड्यूटी पर तैनात एक रेलकर्मी की नजर शयनयान श्रेणी के कोच में लगी आग पर पड़ी।
 
रेलकर्मी ने तत्काल इसकी सूचना ट्रेन चालक को दी। ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रेलगाड़ी को वॉशिंग पीट से दूर ले जाकर रैक पॉइंट पर खड़ा कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद अन्य रेल कर्मियों की सहायता से आग की चपेट में आए डिब्बे को अन्य डिब्बों से अलग कर दिया गया।
 
webdunia
कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की चार टीमें आग पर काबू पाने की करीब एक घंटे से कोशिश कर रही हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में भारी बारिश का कहर, इन 12 ट्रेनों पर पड़ा असर