पटना। पटना के नजदीक सोन नदी में एक बड़ी नाव पर खाना बनाने के दौरान आग लगने से 4 मजदूर जिंदा जल गए। यह नाव बालू के अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही थी। एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद विस्फोट की भी बात कही जा रही है। हादसे में जले मजदूरों के शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा है।
 
									
			
			 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	हालांकि घटनास्थल पर मौजूद अन्य नावों में तैनात मजदूरों की सहायता से मृतकों की पहचान हो गई है। मरने वालों में एक झारखंड का जबकि शेष स्थानीय निवासी हैं। घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर सोन नदी गंगा से मिलती है। यह घटना शनिवार को मनेर के रामपुर दियारा में हुई। इस हादसे में कई अन्य मजदूरों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है।(फ़ाइल चित्र)